IND vs NZ, 1st T20I Highlights: Shreyas Iyer, Rahul shines as India win by 6-wicket | Oneindia Hindi

2020-01-24 2

Brilliant fifties from Shreyas Iyer, KL Rahul to chase down 204 with an over to spare and take 1-0 lead in the 5-match series. Earlier, New Zealand posted 203/5 after being put to bat first in Auckland. Ross Taylor, Kane Williamson and Colin Munro scored fifties for the hosts.This was the third-highest target chased down by India in T20Is.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ओवर शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ टीम इंडिया की जीत दिलाई। अय्यर 29 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

#INDvsNZ #1stT20IHighlights #ShreyasIyer